Maize and wheat crops during strong windsHarda News

Harda News : उप संचालक कृषि संजय यादव ने विकासखंड टिमरनी के कई ग्रामो के किसानों के खेतों में मक्का, गेहूं, चना फसल का अवलोकन किया। इस दौरान ग्राम दूधकच्छ, सुहागपुर, मनियाखेड़ी, छिदगांव तमोली व पानतलाई गांव के किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। ग्राम पानतलाई के नरेंद्र छापरे, जयनारायण पटेल, सुरेंद्र सिंह राजपूत, संतोष गुर्जर, बालकदास बाके, आशीष गुर्जर एवं अन्य किसानो के खेतों का दौरा कर डॉ श्रीचंद जाट, बीटीएम टिमरनी एवं अनिल मलगया ने किसान भाइयों को विभिन्न समसामयिक फसलों के बारे में जानकारी प्रदान की।

मक्का फसल मे तेज हवा चलने पर सिंचाई नहीं करने की सलाह देते हुए किसान भाइयों को बताया कि तेज हवा के दौरान सिंचाई करने से मक्का फसल आड़ी होकर गिर सकती है, जिससे किसान को नुकसान हो सकता है। चना के खेतों में अभी फूल एवं फली बन रही है। उन्होने सलाह दी है कि किसान भाई खेत में सतत निगरानी रखें एवं जरूरत हो तभी कीटनाशक एवं रोगनाशक का प्रयोग करें।

गेहूं की फसल में अब बाली निकलने का समय आ गया है। किसान भाई अपने खेतों पर जाकर देखें तथा आवश्यक होने पर सिंचाई करें, तेज हवा में सिंचाई करने से बचे, जड़ क्षेत्र में अधिक नमी होने से गेहूं की फसल गिरने की आशंका रहती है। उन्होने किसान भाईयों को सलाह दी कि तेज हवा चलते समय मक्का एवं गेहूं की फसल में सिंचाई करने से बचे।