Today in Krishi Upaj Mandi premises HardaHarda News

Harda News :  कृषि उपज मंडी में सोमवार 30 दिसम्बर को नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव कृषि उपज मंडी हरदा ने बताया कि सोमवार 30 दिसंबर को अमावस्या होने के कारण कृषि उपजों का नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे सोमवार 30 दिसंबर को कृषि उपज मंडी प्रांगण में अपनी उपज विक्रय के लिए नहीं लावे।