Arrangements should be made to remove cattle from highwaysHarda News

Harda News : प्रदेश की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने भोपाल से आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्ग पर विचरण करने वाले गौवंश को मार्ग से हटाने की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि इन गौवंश के कारण अक्सर सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिनसे जनहानि के साथ-साथ पशुहानि होती है। उन्होने इसके लिये नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों के माध्यम से कर्मचारी तैनात कर मार्गों से पशुओं को हटाने की कार्यवाही के लिये निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट के एनआईसी वी.सी. रूम में कलेक्टर आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

मुख्य सचिव श्रीमती राणा ने वीडियो कान्फ्रेंस में राजस्व महा अभियान के तहत जिलेवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने सभी कलेक्टर्स को राजस्व महा अभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा बटांकन, नक्शा तरमीम की कार्यवाही की गति बढ़ाने के लिये कहा। उन्होने कहा कि पशुओं को सडक़ से हटाने के लिये पशु पालकों को जागरूक व प्रेरित करने के लिये समाज सेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जाए।

श्रीमती राणा ने वीडियो कान्फ्रेंस में निर्देश दिये कि रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित की जा रही गौशालाओं को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। इन गौशालाओं का उपयोग सडक़ों से हटाए गये गौवंश को रखने के लिये किया जा सकता है। उन्होने इस दौरान सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वर्षा के इस मौसम में प्राकृतिक आपदा से क्षति के मामलों में पीढि़त परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत त्वरित राहत दिलाई जाए। उन्होने इस दौरान आधार अपडेशन कार्य की भी समीक्षा की।