30 September for National Gopal Ratna AwardHarda News
Harda News :  वर्ष 2024 में पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र मे ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार’ प्रदान किये जायेंगे। इस हेतु भारत सरकार की बेवसाईट https://awards.gov.in पर विभिन्न श्रेणियों में देशी गौ पशु व भैंस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन एआईटी तथा सर्वश्रेष्ठ सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक कंपनी व डेयरी उत्पादक संगठनों से ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार’ हेतु आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किये गए है।
 उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस. के. त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिये ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाया गया है। उन्होंने जिले के पशुपालकों एवं कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनो से ऑनलाईन आवेदन करने की अपील की है। उन्होने जिले के सभी पशु चिकित्सालय प्रभारियों को भी पुरस्कार के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार एवं पशुपालकों को ऑनलाइन आवेदन करने में आवश्यक सहयोग देने के लिये निर्देशित किया है।