Harda News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण वितरित किया तथा लखपति दीदियों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 60 स्वयं सहायता समूहों को 1 करोड़ 71 लाख की राशि का बैंक ऋण वितरण किया । इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गहलोत ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि सभी बहनों को आजीविका मिशन से जुड़ कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं समूहों से जुडक़र छोटे छोटे लघु उद्योग गृह उद्योग स्थापित कर सकती है और अपने परिवार व गांव में प्रेरणास्रोत बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि जो दीदी पिछड़ी हुई है, उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित कर सकती है।
इस कार्यक्रम में समूह से जुड़ी कमला सीआरपी ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई। कार्यक्रम में लीड बैंक प्रबंधक मनोज पवार, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक रामनिवास कालेश्वर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।