all religious festivals mutual harmonyHarda News

Harda News : जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने समिति के सदस्यों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की कि सभी धार्मिक पर्व आपसी सद्भाव और मेलजोल के साथ परंपरागत तरीके से मनाए जाएं। आगामी दिनों में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, मिलादुन्नबी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सिंह ने सभी नागरिको को आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्यौहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

उन्होने अनंत चतुर्दशी और मिलादुन्नबी पर्व के आयोजनों को ध्यान में रखते हुए शहर की सडक़ों की रिपेयरिंग करने, शहर में साफ सफाई रखने तथा सभी स्ट्रीट लाइट चालू रखने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि गणेश उत्सव के सभी बड़े पण्डालों व झांकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं। गणेश उत्सव के दौरान अग्निशमन व्यवस्था और विद्युत सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें।

कलेक्टर सिंह ने एसडीएम व एसडीओपी को गणेश विसर्जन स्थल का संयुक्त भ्रमण कर विसर्जन व्यवस्था की अलग से समीक्षा करने के निर्देश भी दिये। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेडिय़ा ने सभी से अपील की कि गणेश उत्सव में प्रतिदिन चढ़ाए जाने वाले फूलों को अगले दिन अलग से रख लें, नगर पालिका के कर्मचारी उन्हें संकलित कर लेंगे।

उन्होने सभी से अपील की कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की स्थापना न करें बल्कि गणेश उत्सव में मिट्टी व गोबर जैसे प्राकृतिक पदार्थों से निर्मित इको फ्रेंडली मूर्ति की ही स्थापना करें। पुलिस अधीक्षक चौकसे ने बैठक में कहा कि सभी धार्मिक आयोजनों के लिए तैनात किए गए स्वयंसेवकों की सूची अपने क्षेत्र के पुलिस थाने में दे दें। उन्होंने कहा कि डी जे साउंड का उपयोग बिना एसडीएम की अनुमति के न करें।