Harda news : हमारे देश का भविष्य देश के बच्चों पर निर्भर रहता है। बच्चों के भविष्य के निर्माण में जो सबसे बड़ा योग्यदान देते है वो शिक्षक होते है। इसलिए हमारे समाज एवं देश के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस साल का परीक्षा परिणाम काफी निराशाजनक रहा है। जिससे शिक्षकों की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग रहे है। क्या हमारे जिले के शिक्षक बच्चों के भविष्य को लेकर कितने चिन्ताजनक है। बच्चों का किस तरह की शिक्षा दे रहे है। कि बच्चें अपनी परीक्षा सफल नहीं हो पा रहे है।
इस साल परीक्षा परिणाम निराशा जनक रहा है। इस साल के परीक्षा परीणाम को देखते हुए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की अकादमिक बैठक बुलाई। बैठक में रोहित सिसोनिया ने कहा कि जिन शालाओं का परीक्षा परीणाम 60 प्रतिशत से कम है उन विद्यालयों के शिक्षकों एवं जनशिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएगें। ऐसे 10 स्कूलों जिनका परीक्षा परीणाम सबसे खराब रहा है। परीक्षा परिणाम पर चर्चा की गई।
रोहित सिसोनिया ने कहा कि जनशिक्षकों को मॉनिटरिंग एवं चौपाल लगाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देना होगा। उन्होने कहा कि शालाओं की त्रिस्तरीय मॉनिटरिंग की जाऐगी जिससे मुख्य धारा में बच्चों को लाया जा सके। शाला में शिक्षकों की भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी जन शिक्षकों को अपनी-अपनी शालाओं में बार-बार जा कर अकादमिक मॉनिटरिंग करना चाहिए। अगामी सत्र में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाना है।
रोहित सिसोनिया ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाली शालाओं के प्रधान पाठकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सिसोनिया ने निर्देश दिये कि आगामी सत्र में जिले की सभी 812 स्कूलों पर फोकस करना है, उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनशिक्षा केन्द्र प्रभारियों व प्राचार्य को शालाओ में जाकर निरीक्षण करना होगा। इसके बावजूद भी परीणाम कम आता है तो कार्यवाही की जावेगी। शिक्षकों को समय पर शाला ना आने पर जिला शिक्षा केन्द्र में शिक्षकों के नाम भेजे ताकि उनके प्रति कार्यवाही की जा सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिसोनिया ने तीनो विकासखण्डों के जन शिक्षक मुकेश शर्मा, नीतिराज चंदेल गौरी शंकर जबरीया, गौतम गिरी, अनूप शर्मा, आनंद कालकर, ओम प्रकाश चौहान, कालीचरण दास कैलाश कुमरे अनिल तिमोने, मुकेश कुमार मालवीय गणेश राठौर का कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।