Harda News : कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री सोनल आठनेरे, कृषि विस्तार अधिकारी  अरूण कुमार दुबे तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार बंकोलिया ने हंडिया तहसील के ग्राम पीपलघटा, जामली में कृषको की मक्का सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया ।मक्का फसल में भुट्टे में लगी इल्ली की रोकथाम के लिए किसानों को फ्लूबेंडामाइड 60 एम.एल. प्रति एकड़ दर से छिड़काव करने की सलाह दी गई तथा कृषको को अन्य सम सामायिक सलाह भी दी गई।