Advanced farming facilities provided to farmers by Agriculture departmentHarda news

Harda news : किसानों को खेती की नई-नई तकनीकों के बारे में बताया जाए। इसके लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करें और जिले के किसानों को नई तकनीकों के बारे में जानकारी दें। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आत्मा परियोजना एवं कृषि विभाग की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये थे। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के संबंध में पहले व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए फिर प्रशिक्षण के लिये पहले आये पहले पायें आधार पर किसानों का पंजीयन कर प्रशिक्षण आयोजित किये जायें। कलेक्टर सिंह ने आत्मा के परियोजना निदेशक और कृषि अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग के बारे में भी किसानों को प्रशिक्षित कर उन्हें जानकारी दें।