Harda news: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बैतूल हरदा हरसूद सांसद क्षेत्र के मतदान हुए जिसमें टिमरनी विधानसभा की रहटगांव तहसील से आने वाले ऐसी बुजुर्ग महिला जिन्होंने सन 1952 आम चुनाव में भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया था ऐसे ही एक बुजुर्ग महिला रुक्मणी पति स्व.रामरतन गौर उम्र करीब 91साल जिनके द्वारा आज भी बगैर व्हीलचेयर के सहारे वोट डाला उनके पुत्र रामस्वरूप गौर शिक्षक के द्वारा बताया गया कि हमारी माता जी एकदम स्वस्थ है और उनके द्वारा बिना व्हीलचेयर के आम नागरिकों की तरह वोटिंग की और सेल्फी पॉइंट पर भी अपनी फोटो खिंचवाई बिना कोई फोर व्हीलर के सहारे टू व्हीलर मोटरसाइकिल से जाकर वोटिंग की। बुजुर्ग महिला के द्वारा अब तक 18वीं बार लोकसभा के चुनाव में वोटिंग की गई है।
भारत का पहला लोकसभा चुनाव सन 1951- 52 मे हुआ था यह चुनाव लोकसभा की कुल 489 सीटों के लिए हुआ था।
2 वां चुनाव 1957
3 वां चुनाव 1962
4 वां चुनाव 1967
5 वां चुनाव 1971
6 वां चुनाव 1977
7 वां चुनाव 1980
8 वां चुनाव 1984
9 वां चुनाव 1989
10 वां चुनाव 1991
11 वां चुनाव 1996
12 वां चुनाव 1998
13 वां चुनाव 1999
14 वां चुनाव 2004
15 वां चुनाव 2009
16 वां चुनाव 20014
17 वां चुनाव 2019
18 वां 2024 इस वर्ष मे चुनाव हो रहा है।
