2 tractors carrying illegal sand seizedHarda News

Harda News : जिले मे कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि गुरूवार को हरदा में अवैध खनिज परिवहन की जांच के दौरान रेत का अवैध परिवहन करते हुए नीले रंग के पावरटेक ट्रेक्टर को सेन्ट मेरी स्कूल के पास चालक बसन्त पिता शिवनारायण कडोले निवासी अजनयी तहसील हंडिया जिला हरदा से जप्त कर थाना कोतवाली जिला हरदा मे खड़ा किया गया है। इससे पूर्व मंगलवार को सुबह हरदा मे जांच के दौरान ड्रीम लैंड सिटी कालोनी से हरे रंग के जान डियर ट्रेक्टर को चालक सखाराम पिता मदनलाल चौरे निवासी रिजगाव तहसील हंडिया से जप्त कर थाना सिविल लाइन हरदा मे खड़ा किया गया। दोनों वाहनो पर नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित किया गया।