135 youth participated in the job fairHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश अनुसार गुरूवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि इस रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेले में 4 कंपनियाँ शामिल हुई। मेले में कुल 135 बेरोजगार आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। मेले में कुल 198 आवेदको ने पंजीयन कराया था। इस अवसर पर चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर एवं 5 आवेदकों को स्वरोजगार योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।