पावनसिटी हरदा- मध्य प्रदेश के हरदा जिले में भारत सरकार द्वारा मूंग उपार्जन के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रेंस समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा किसानों के हित के दृष्टिगत लिए गए निर्णय अनुसार ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक पंजीयन के बाद मूंग एवं उड़द ख़रीदी के लिये स्लॉट बुकिंग नहीं कर पाए हैं, ऐसे किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा ई उपार्जन पोर्टल पर आज दिनांक 31 जुलाई को एक दिवस के लिए उपलब्ध रहेगी। स्लॉट बुकिंग के बाद किसान अपनी उपज का उपार्जन हेतु निर्धारित तिथि 8 अगस्त 2025 तक कर सकेंगे।