पावनसिटी समाचार पत्र हरदा

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 19.11.2025 विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर दिनांक 19.11.2025 से 10.12.2025 तक हमारा शौचालय- हमारा भविष्य अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले में किया गया ।
दिनांक 10.12.2025 को अभियान के समापन अवसर पर जनपद पंचायत हरदा की ग्राम पंचायत मगरधा, छिडगांव, जनपद पंचायत खिरकिया के ग्राम पंचायत नीमाखेड़ामाल एवं मुहालकलां के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में श्रीमति अंजली जोसफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं संबोधित करते हुये कहा कि स्वच्छ भारत मिषन-ग्रामीण शासन की एक महत्वपूर्ण एवं महत्वकाक्षी योजना है जिसमें आप सभी बड़ चड़कर लगन से कार्य करेंगे तो आपकी पहचान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बन सकती है । आप सभी अन्य ग्राम पंचायतों को भी स्वच्छता के कार्य में प्रेरित करें तथा मेरे स्तर से जो भी आवष्यकता होगी, उसमें हर संभव सहयोग किया जायेगा । कार्यक्रम के दौरान वाष् आन व्हील के संबंध में भी ग्राम पंचायतों को आगे आने के लिये प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मनियाखेड़ी, मगरधा, छिड़गांव, उंद्राकच्छ, छीपानेर, करनपुरा, रहटगांव, मुहालकलां, मांदला, नीमखेड़ामाल, अबगांवकलां, गहाल, भादूगांव के सरपंच, सचिव एवं जीआरएस तथा ब्लाक समन्वयक, एसबीएम जी हरदा एवं खिरकिया उपस्थित हुये ।