पावनसिटी समाचार पत्र हरदा – हरदा जिले के किसानों के लिए खरीफ मौसम वर्ष 2025 में कृषको को सुगमता से यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु विपणन संघ गोदाम मैं सोमवार को उर्वरक उपलब्ध रहेगी – हरदा 370.92mt, टिमरनी 326.34mt, छीपाबड़ 324.805mt, विपणन संघ टिमरनी उपकेंद्र रहटगाँव 93.155mt, विपणन समिति खिरकिया 125mt तथा एम.पी.एग्रो. 185mt के माध्यम से कल प्रातः 08.00 बजे से वितरण कराया जावेगा साथ ही कृषक भाइयो से अनुरोध है कि, जिले के निजी विक्रेताओ शिवशक्ति टेमागांव 50mt, मेकलसुता हंडिया 50mt, मां नर्मदा हरदा 37.75mt, राजपूत एग्रो सिराली 44mt, हार्दिक कृषि हरदा 53mt, गुर्जर कृषि हरदा 13.5mt, मां रेवा एग्रो हरदा 20mt, गुरुकृपा रहटगांव 70mt, गजानंद कृषि हरदा 20.88mt, राजपूत कृषि सिराली 22.32mt, नर्मदा एग्रो हरदा 42mt, रामट्रेडिंग कंपनी टिमरनी 53mt, गुरुकृपा टिमरनी 22mt, हिंद खाद टिमरनी 38mt से भी यूरिया उर्वरक क्रय कर सकते है।
सेवा सहकारी समितियों मुहालकला 44mt, रवांग 22 mt, राजाबरारी 22 Mt, आलमपुर 22 mt, रहटगांव 22mt, छिदगांवमेल 47mt, गोदागांवकला 25mt, गोंदागांवखुर्द 72mt, रुदलाय 47mt, खेड़ा 25mt, नांद्रा 47mt, सोमगांवकला 25mt, अबगांवकला 22mt, भुवनखेड़ी 22mt, हंडिया 22mt, कड़ोला 22mt, मांगरूल 22mt, मसनगांव 22mt, पलासनेर 22mt, पीपलघटा 22mt, रूपीपरेटिया 22mt, सोनतलाई 22mt, तजपुरा 22mt यूरिया उर्वरक का भण्डारण कराया गया है, कृषक भाई पैक्स समिति के नियमित सदस्य पात्रतानुसार यूरिया उर्वरक क्रय कर सकते है किसान भाई से अनुरोध है कि किसान भाइयों से अनुरोध है समय पर पहुंचकर यूरिया उर्वरक क्रय कर सकते हैं