रेडक्रॉस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
खण्डवा- भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला इकाई खंडवा की साधारण सभा की वार्षिक बैठक कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में रेडक्रॉस के सदस्यों के अलावा डिप्टी कलेक्टर दिनेश सावले भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि रेडक्रॉस के समाजसेवा के कार्यों में गति लाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी सदस्य प्रयास करें। अक्टूबर माह के अंत में पुनः बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सदस्यगण रचनात्मक सुझाव दें।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि केवल एक हजार रूपये की सदस्यता शुल्क जमा कर कोई भी व्यक्ति रेडक्रॉस का सदस्य बन सकता है। सभी सदस्यों को फोटो युक्त परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले के खालवा विकासखंड में चाचुआ जैसी कुप्रथाओं को रोकने तथा शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से उल्लेखनीय कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति का गठन आपसी सहमति से करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में रेडक्रॉस समिति के सदस्य श्री भरत झंवर को राज्य स्तरीय बैठकों के लिए जिला स्तरीय प्रतिनिधि तय करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व श्री झंवर ने रेडक्रॉस की कार्यप्रणाली तथा समिति के कार्यों के सम्बंध में उपस्थित सदस्यों को बताया।

