वफा था नाम उसका जो जख्मों से भरी सजा दें गई हमें,
मासूम दिल समझ न सका,
अदाओं में था क्या राज छुपा कैसे ये दगा दे गई हमें,
हर पल तड़पते रहे हम,
दर्द का जिन्दगी को अहसास ही न रहा,
ये कैसी जिन्दगी जीने की सजा दे गई हमें,
आंसूओ को हम लफजों में छुपाना सिख गए,
जख्मों से तड़पता रहा दिल और हम,
मुस्कुराना सिख गए,
ये कैसी जिन्दगी जीने की वजह दे गई हमें,