What kind of life has given us a reason to live...Gazal

वफा था नाम उसका जो जख्मों से भरी सजा दें गई हमें,
मासूम दिल समझ न सका,

अदाओं में था क्या राज छुपा कैसे ये दगा दे गई हमें,
हर पल तड़पते रहे हम,

दर्द का जिन्दगी को अहसास ही न रहा,
ये कैसी जिन्दगी जीने की सजा दे गई हमें,

आंसूओ को हम लफजों में छुपाना सिख गए,
जख्मों से तड़पता रहा दिल और हम,

मुस्कुराना सिख गए,
ये कैसी जिन्दगी जीने की वजह दे गई हमें,