किसी को दिलों जान से चाहा है हमने,
महोब्बत में वफा का रिश्ता निभाया है हमने,
जीतें है ये जिंदगी उसी के लिये हम,
ताउम्र उसकी यादों का साथ निभाया है हमने,
है अगर जिंदगी में हमेशा सुना पन,
तन्हाइयों में हमेशा उसे साथ पाया है हमने,
जानते है हम उनके इंतजार में ही सासे रूक जाएगी,
फिर भी उसके इंतजार में पलकों को बिछाया है हमने,
है गर ये सच बहुत अंजान सी लगती है उन्हें हमारी सूरत,
फिर भी उनके संग ख्वाबों को सजाया है हमने,
बड़ाए थे इस ओर जब हमने कदम,
सोचा न था इस मुकाम तक आएंगे हम,
दिल पर हाथ रख कर आंखें मुंझ ली थी,
आंखों में उनका ही चेहरा सामने पाया था हमने,