महोब्बत जिससे की जाती है
उसे इस तरह भुलाया नहीं जा सकता,

ये वो दर्द है जो छुपाया नहीं जा सकता,
लाख कोशिश कर ले दिल भुल जाने की,

ये वो एहसास है जिसे मिटाया नहीं जा सकता,
मांगे अगर उनके लिए कोई जान तो दे देगे,

लेकिन कितनी महोब्बत है
ये इस तरह से जताया नहीं जा सकता,

है तड़प-तड़प के जिना मन्जूर हमको,
किसी को इन्तजार में इतना तडपाया नहीं जा सकता,

कभी-कभी ऐसा लगता है
बहुत बड़ी भुल की थी हमने तुझसे दिल लगा के
दिल पर लिखा किसी नाम इस तरह से मिटाया नहीं जा सकता,