है नफरते इतनी तेरे मेरे दरमियान,
खुश नहीं रह सकती है, जिन्दगी तेरे मेरे दरमियान,

है संगदिली का बुना हुआ जाल तेरी जिन्दगी,
है वफा का मुक्कमल नाम मेरी जिन्दगी,

आ नहीं सकते है ये दोनों रास्ते आमने-सामने,
कोई मंझील नहीं बन सकती है तेरे मेरे दरमियान,

एक बार आंसूओं से कहा था हमने,
तेरी रहागुजर चलके देखते है,

मिले थे उस रास्ते पर नफरतों के शोले बैसुमार,
आंसूओं ने मिटते हुए कहा हमसे,
नहीं रह सकती है जिन्दगी में वफा तेरे मेरे दरमियान,