The path of life is very difficult...Gazal

बहुत कठिन है जिन्दगी के रास्ते,
दिल गम से खाली होता नहीं है,

नहीं मिलती है दिल को जिन्दगी में अरमानों की मंजिल,
जख्म ही जख्म मिलते है बेसुमार,

दिल गम से खाली होता नहीं है,
अक्सवार होती है आंखे हर बार,

किसी की संगदिली पर,
मोतियों की तरह बिखर जाते है अरमान,

दिल गम से खाली होता नहीं है,
बहुत कोशिश की जिन्दगी का हर लम्हा खुशियों से हरा भरा रहे,

लेकिन हर कोशिश हो जाती है बेकार,
दिल गम से खाली होता नहीं है,