इस तरह न हम गर्दिशों में टुटे हुए सितारे होते,
ऐ काश हम तुम्हारे होते…

ऐ काश रोक लेती हमें हसरते तेरी,
कुछ ऐसे मिले जिन्दगी को जीने के सहारे होते,
ऐ काश हम तुम्हारे होते…

बेईरादा न यू बरबाद होती जिन्दगी हमारी,
जज्बातों के समन्दर को गर मिले लफजों के किनारे होते,
ऐ काश हम तुम्हारे होते…

ऐ काश बेखोफ ही चल देते हम उस रास्ते पर,
जिस रास्ते की मंझील पर तुम हमारे होते,
ऐ काश हम तुम्हारे होते…

यू मौत को हमे यू चाहना न पड़ता,
इस तरह गमों से दिल लगना न पड़ता,

ऐ काश जो गमों की आंधियों से बिखर न सकते,
वो अरमान हमारे होते,
ऐ काश हम तुम्हारे होते…