आओं मिलकर‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ लगाएं और अपनी धरती माँ को हरा भरा बनाएं…
उनके सुनें हो चुके आंचल को फिर से हरियाली से सजाएं…
आओं एक पेड़ माँ के नाम लगाएं…
संकल्प आज हमें ये उठाना हैं,
अपनी धरती माँ को हरा भरा बनाना हैं..
आओं मिलकर सबकों बताएं एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाएं….
आओं ये गीत हम सबकों सुनाएं एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाएं…
हरा भरा रहें हर घर आगन….
पंक्षीयों की चहचाहट से गुंजे सारा वातावरण…
शुद्ध और स्वच्छ प्राण वायु हम पाएं…
आओं मिलकर धरती को हरा भरा बनाएं…
खुशियों का ये गीत हम सबकों सुनाएं…
आओं मिल कर एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाएं…
सैयद शबाना अली