कहते है वो एक दर्द है मेरे दिल में,
जिसे छुपाने की कोशिश करता हूं मैं,

अन्जान है वो इस बात से वो एहसास है
उनका जिसे भुलाने की कोशिश करता हूं मैं,

है बहुत महोब्बत मेरे दिल में वो समझ नहीं पाएगें,
यही तो वो दवा है जिसके सहारे जीता हूं मैं,

मुददतों बाद आते है जब वो मेरे सामने,
सोचते है क्या है वो जिसने मेरी धडक़नों को रोक दिया है,

तड़प है वो उनके इन्तजार की जिसे दूर करने की कोशिश करता हूं मैं,
न जाने कब होगा उनको एहसास मेरे वाजूद के होने का,

मेरे लिए तो ये दिल उनका घरौदा है,
जिसे रोज उनकी महोब्बत से सजाने की कोशिश करता हूं मैं,