Do not aspire to find what is lostGazal

जो खो चुका है उसको पाने का ईरादा न कर,
जिन्दगी जीना मुश्किल न हो जाए,

जिन्दगी से ऐसा वदा न कर,
बहुत कठिन है जिन्दगी के रास्ते,

थम न जाये कदम कहीं,
आंधियों से ठकराने का ईरादा न कर,

खुशियों का तस्बूर ही बहुत हैं जिन्दगी में,
रूठ न जाये कहीं ये भी न,
जिन्दगी से उम्मीद इतनी ज्यादा न कर,

सैयद शबाना अली
हरदा मध्यप्रदेश