पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के विकासखंड के ग्राम चैनपुर निवासी 25 वर्षीय शांति पति सुधीर पिछले एक वर्ष से गले की गठान से परेशान थी, उसे सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी थी, और गर्दन में दर्द के साथ भारीपन महसूस होता रहता था l गठान का आकार हर दिन बढ़ता ही जा रहा था। इस वजह से घर के लोग चिंतित थे
परिजनों ने शांति को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में लेकर आए, जहां नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील बाजोलिया को दिखाया। उनके द्वारा आवश्यक जांचे ई.सी.जी., खून एवं एफ.एन.ए.सी. अर्थात फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी नामक एक महत्वपूर्ण जांच करवाई जिसमें पता चला कि उसे थायराइड ग्रंथि में घेंघा रोग की गठान है। यह गठान सामान्य गठानो से काफी बड़ी थी इसलिए उसका ऑपरेशन करना भी काफी कठिन लग रहा था l
मेडिकल कॉलेज के नाक कान गला रोग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनील बाजोलिया द्वारा निश्चितना विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ अंजनी भारती से परामर्श कर ऑपरेशन की तैयारी की और 20 अगस्त को सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर गठान निकाल दी गई।
अब शांति पूरी तरह से स्वस्थ है एवं जिला अस्पताल के ई.एन.टी. वार्ड में भर्ती है l डॉ. सुनील बाजोलिया ने बताया कि गठान काफी बड़ी थी और गले के नीचे तक आ गई थी इसका ऑपरेशन करना काफी जटिल था, परंतु मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय कुमार दादू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध कौशल , एनेस्थीसिया एवं फिजिशियन की टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर लगभग 4 गुणा 4 सेंटीमीटर आकार की गठान निकाली । यह जटिल ऑपरेशन लगभग 5 घंटे तक चला। सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद शांति अब बिल्कुल ठीक है। शांति ने बताया कि अब वह और उसके परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हैं। शांति बताती है कि उसके नाम से आयुष्मान कार्ड था, इसलिए आयुष्मान भारत योजना के तहत उसका ऑपरेशन निशुल्क ही हो गया।