Harda News : जिले में घटते लिंगानुपात को बढ़ाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कलेक्टर आदित्य सिंह ने रेवा शक्ति अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत सिर्फ बेटी वाले परिवारों को कीर्ति कार्ड देकर विभिन्न प्रतिष्ठानों के माध्यम से प्रोत्साहित व लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 24 फरवरी 2025 सोमवार से बेटियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रारंभ की जा रही है। इस कोचिंग के लिये कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत या उत्तीर्ण बेटियां आवेदन कर सकती है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस कोचिंग में छात्राओं को हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लिखित प्रश्न पत्र की तैयारी सुबह 8 से 11 बजे तक कराई जाएगी, जिसमें अनुभवी शिक्षको द्वारा गणित, विज्ञान एवं अन्य विषय पर तैयारी कराई जाएगी। इसके अलावा शनिवार एवं रविवार को इन्हीं छात्राओं को फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारी नेहरू स्टेडियम हरदा में कराई जाएगी।

इस कोचिंग में ‘‘पहले आएं पहले पाएं’’ के आधार पर छात्राओं का चयन किया जाएगा। इन चयनित छात्राओं के लिये नि:शुल्क पुस्तकें एवं स्टेशनरी की व्यवस्था भी की जाएगी। इच्छुक छात्राएं 10, 12 कक्षा की अंकसूची की फोटोकॉपी एवं आधारकार्ड की फोटोकॉपी व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपने आवेदन बालगृह भवन स्थित शहरी परियोजना कार्यालय में जमा कर कार्यालयीन समय में कर सकती है।