पावनसिटी समाचार पत्र हरदा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है भारत-कमल पटेल
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले में अपने गृह ग्राम बारंगा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में झंडावंदन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों को आजादी की 79वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सन् 1947 से पहले तक भारत माता अंग्रेजों की बैडिय़ों में बंधी हुई थीं। हमारे देश के अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता को आजादी दिलाई। अंग्रेजों के शासन में हमारे बुजुर्गो पर बहुत अत्याचार हुए। उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं बहुत गौरवान्वित हूं कि अपने गृह ग्राम बारंगा की स्कूल में ध्वजारोहण किया। आज का दिन हम सभी को यह संकल्प लेने का दिन भी है कि हम जीएंगे तो इस देश के लिए और जरूरत पड़ी तो अपने हमारे प्राणों को न्यौछावर करने में पीछे नहीं हटेंगे। हम सब मिलकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के पथ पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने में भागीदार बनने का संकल्प लें, ताकि हमारे देश को और अधिक सशक्त तथा आत्मनिर्भर बना सकें। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जब पाकिस्तान ने हमारे भारतीयों को मारा। तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया। इसलिए हमें गर्व है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की थल सेना, जल सेना एवं वायू सेना पर। सेना ने दुश्मन को करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में मेरे यहां आने से पहले ग्राम बारंगा में सिर्फ प्राइमरी स्कूल थीं। फिर हमने यहां मिडिल स्कूल से हाईस्कूल और फिर हायर सेकंडरी स्कूल शुरू कराई। ताकि बच्चों को गांव में ही शिक्षा मिल सकें। श्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने सांदीपनी स्कूल (सीएम राइज) सरकार ने शुरू की है। जहां बच्चों को सर्वसुविधा मिलेगी। जिले के तीनों ब्लॉक में यह स्कूल प्रारंभ भी हो चुकी है। इन स्कूलों में बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार ने अब बच्चों को पाठ्यक्रम में देश को आजादी दिलाने में योगदान देने वाले महापुरूषों की गाथा पढ़ाना भी शुरू किया है। ताकि बच्चों को देश के सही इतिहास की जानकारी मिले और बच्चों में हमारे महापुरूषों एवं अमर शहीदों के लिए सम्मान भी बढ़े।
