पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय मामले  दुर्गादास उईके ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने के प्रयास किये जाएं। खेलों से जुड़ने से वे कुसंगति से बचेंगे एवं अपनी व्यवस्थित दिनचर्या व स्वस्थ भविष्य तय कर सकेंगे। उन्होने कहा कि सांसद खेल महोत्सव से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाए। इस महोत्सव को सफल बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। केन्द्रीय मंत्री  उईके गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष  राजेश वर्मा, पूर्व विधायक टिमरनी  संजय शाह, कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक  अभिनव चौकसे, अपर कलेक्टर  पुरूषोत्तम कुमार, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रवीण इवने, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष  संदीप पटेल, जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल एवं विभिन्न खेलों से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री उईके ने कहा कि जिले के खिलाड़ी इन खेलों के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन करें एवं ग्राम स्तर से प्रतिभाएं खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचें। इस दौरान उन्होने सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की कार्ययोजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा यह खेल महोत्सव ग्राम, विधानसभा एवं जिला इस प्रकार तीन स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रत्येक जिले के 10 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें राष्ट्रीय खेल अकादमी में प्रशिक्षण मिलेगा। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य नवोदित खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना, स्थानीय खिलाड़ियों को पहचान दिलाना और युवाओं को अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना से जोड़ना हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिला और जनपद स्तरीय अधिकारी सांसद खेल महोत्सव के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत रजिस्ट्रेशन में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर  जैन एवं पुलिस अधीक्षक  चौकसे ने बताया कि जिले में इस आयोजन को पूरी भव्यता एवं गरीमा के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने खेल मैदानों के दुरूस्तीकरण के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला खेल अधिकारी सुश्री पटेल ने सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की बिन्दूवार रूप रेखा प्रस्तुत की।

Leave a Reply