पावनसिटी हरदा – मध्य प्रदेश के हरदा जिले के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, परंपरा और लोक कला से स्कूली विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला एवं राज्य स्तरीय मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है।
इस वर्ष उक्त क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष की भांति डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा 01 अगस्त 2025 को किया गया।हेतु इस वर्ष पंजीयन 25 जून 2025 से ऑनलाइन किए गए थे जिसमें जिले के शासकीय , अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालयों सहित कुल 89 विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के तीन श्रेष्ठ विद्यार्थियों का पंजीयन स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया इस प्रकार 267 विद्यार्थियों का पंजीयन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट पर विद्यालयों द्वारा किया था , तत्पश्चात 1 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में किया गया।दो चरणों में होने वाली प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हुई जिसमें ..77. टीमों ने सहभागिता की लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान द फाउंडेशन ऑफ़ एजुकेशन स्कूल हरदा,द्वितीय स्थान ज्ञान गंगा हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा, तृतीय स्थान महर्षि ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा, चतुर्थ स्थान सनशाइन हाई सेकेंडरी स्कूल सिराली,पंचम स्थान शासकीय सांदीपनि हाई सेकेंडरी स्कूल करताना, और छठवां स्थान शासकीय कन्या हाई स्कूल रहटगांव स्कूल ने प्राप्त किया
जिनका चयन मल्टीमीडिया राउंड के लिए किया गया। जिसकी शुरुआत दूर 2.30 बजे हुई जिसमें क्विज मास्टर नितिन सोनी द्वारा प्रतियोगिता को उत्सव के रूप मनाने के उद्देश्य से मल्टीमीडिया के माध्यम से रोचक प्रश्न ऑडियो वीडियो राउंड के माध्यम से पूछे गए। मल्टीमीडिया राउंड में कुल 10 राउंड में प्रदेश के पर्यटन और पुरातात्विक इतिहास से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गए। इस चरण में प्रथम स्थान द फाउंडेशन ऑफ़ एजुकेश हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा, द्वितीय स्थान महर्षि ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा, तृतीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव, चतुर्थ स्थान सनशाइन हाई सेकेंडरी स्कूल सिराली ,पंचम स्थान ज्ञान गंगा हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा छठवां स्थान शासकीय सांदीपनि हाई सेकेंडरी स्कूल करताना ने प्राप्त किया। विजेता टीम राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी तथा प्रथम तीन टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा मैडल, प्रशस्ति पत्र तथा 3 दिवस और 2 रात्रि का मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों के भ्रमण हेतु कूपन प्रदान किया गया। वहीं अगली तीन टीमों को मैडल, प्रशस्ति पत्र तथा 2 दिन 1 रात्रि का भ्रमण कूपन प्रदान किया गया, साथ ही साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इस दौरान कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुश्री शिवांगी बघेल ,जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी ,सहायक संचालक बलवंत पटेल , विद्यालय के प्राचार्य एस के यादव विशेष अतिथि डी के साहू मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर नितिन कुमार सोनी ने किया । सभी अतिथियों विजेता उपविजेता टीमों सहित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की और प्रदेश के पर्यटन और पुरातात्विक महत्व पर प्रकाश डाला।