पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खण्डवा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आगामी 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल,आर. एम.ओ.डॉक्टर एम.एल.कलमे एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अस्पताल परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया l इस अवसर पर सहायक अस्पताल मैनेजर यशवंत सोलंकी, सहायक अधीक्षक संतोष मोखले, मेट्रन बेसर वरिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।

