Collector Singh inaugurated the campsHarda News

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत इन दिनों ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के ग्राम बमनगांव, बेडिय़ाकला, बावडिय़ा व आमासेल में भी शिविर आयोजित हुए। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इन शिविरों का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में जो भी आवेदन आएं, सभी को पंजी में दर्ज करें और सभी का परीक्षण कर पात्रता अनुसार आवेदकों को योजना का लाभ दिलाएं। जो आवेदन अपात्रता के कारण निरस्त किये जाएं, उन आवेदकों को अपात्रता संबंधी सूचना लिखित में दी जाए। इस दौरान एसडीएम अशोक डेहरिया, जनपद पंचायत खिरकिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने तथा तहसीलदार खिरकिया राजेंद्र पवार व तहसीलदार सिराली आर.के. झरबड़े सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

ग्राम बमनगांव के पंचायत भवन में ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत आयोजित ‘जनकल्याण शिविर’ में ग्रामीणों ने कलेक्टर सिंह को बताया कि गांव का पुराना पंचायत भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है, जिस पर उन्होने एसडीएम डेहरिया को जीर्णशीर्ण भवन को गिराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीणों से गांव में पेयजल उपलब्धता व उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली। ग्राम बेडिय़ाकला के जनकल्याण शिविर में कलेक्टर सिंह ने राजस्व निरीक्षक की वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीणों से राजस्व महा अभियान के तहत सीमांकन व नामांतरण संबंधी कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी ली।

ग्राम बावडिय़ा में ग्रामीणों ने खेत की ओर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर सिंह ने पटवारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होने बावडिय़ा के पटवारी को मुख्यालय पर ही रहने के संबंध में सख्त हिदायत दी। उन्होने ग्रामीणों से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड वितरण, पेंशन, नामांतरण के संबंध में जानकारी ली। ग्राम आमासेल के जनकल्याण शिविर में कलेक्टर सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि जो भी समस्या हो, उसके संबंध में आवेदन आज ही जमा कराएं ताकि समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि सभी ग्रामीणों को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होने पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि जिन ग्रामीणों को आधार अपडेट न होने के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनके आधार अपडेट भी कराएं।