पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा – कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जिला चिकित्सालय, आयूष विंग व हरदा शहर में संचालित शासकीय कन्या पोस्टमैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास, शासकीय भीमराव अम्बेडकर उत्कृष्ट छात्रावास तथा पोस्ट मैट्रिक बालक अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रिसेप्शन, सुमन हेल्पडेस्क, आईसीयू, एसएनसीयू, ओपीडी, आईओटी, आयुष्मान कक्ष, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, सोनोग्राफी सेंटर, डायलिसिस सेंटर व सर्जिकल वार्ड सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सार्थक एप की उपस्थिति के आधार पर ही अधिकारी कर्मचारियों का वेतन आहारित किया जाए। ओपीडी में आने वाले 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एसएनसीयू से डिस्चार्ज सभी बच्चों का शतप्रतिशत फालोअप लिया जाए। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल में उपलब्ध जनरेटिक दवाईयां लिखने की सलाह दी। कलेक्टर ने एसएनसीयू में फोटो थेरेपी मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने निरीक्षण के दौरान समय-समय पर विद्युत ऑडिट कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिमाह 9 व 25 तारीख को आयोजित होने वाले शिविरों का रिकार्ड संधारित कर पोर्टल पर जानकारी अपलोड करें। इस दौरान उन्होने जिला चिकित्सालय में आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने सर्जिकल वार्ड व अन्य वार्डों की खिड़कियों में जाली लगवाने के निर्देश भी दिये। आयुष विंग के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां उपस्थित अधिकारियों को सभी कक्षों में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा कक्षों में आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से चर्चा कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही छात्रावास के कक्षों में साफ-सफाई व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होने उत्कृष्ट छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने तथा नेट लगाकर बेडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान आसपास से अतिक्रमण हटाने तथा बाहर रखे पूराने फर्नीचर की निलामी कराने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एच.पी. सिंह, डॉ. मनीष शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र बलवन्त पटेल, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री रवि कुमार कनौजिया, तहसीलदार राजेन्द्र पंवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

