पावनसिटी हरदा -कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार शाम को जिला मुख्यालय पर स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, ब्लाक समन्वयक सुश्री सलमा खान उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बेडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम के लिये आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए। उन्होने स्टेडियम सामने साफ-सफाई व्यवस्था के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिये।