पावनसिटी खंडवा :कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में आगामी 2 से 4 अगस्त के बीच खंडवा का गौरव दिवस संबंधित तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम खंडवा बजरंग बहादुर के अलावा प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती, उपाध्यक्ष सुनील सकरगाये, आशीष चटकले, गुरमीत सिंह उबेजा, प्रफुल्ल मण्डलोई व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बैठक में तय किया गया कि खंडवा का गौरव दिवस कार्यक्रम 2 अगस्त सुबह से प्रारंभ होगा तथा पहले दिन चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सुबह नगर निगम से केवलराम चौराहे तक मैराथन दौड़ होगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगामी 2 अगस्त की शाम को वॉइस आफ खंडवा प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले गौरीकुंज सभाकक्ष में आयोजित होगा। आयोजन के दूसरे दिन 3 अगस्त को सुबह स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने बने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके लिए कलेक्टर गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को कार्यक्रमों के चयन करने के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में तय किया गया कि 3 अगस्त की शाम को नगर निगम खंडवा और घंटाघर क्षेत्र में फूड जोन में विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। यह कार्य ग्रामीण आजीविका परियोजना के महिला स्वसहायता समूह, इनर व्हील क्लब के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट और अन्य खाद्य व्यवसाइयों द्वारा विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान आगामी 3 अगस्त की शाम को ही घंटाघर चौराहे पर कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। आयोजन के तीसरे दिन 4 अगस्त को सुबह 9 बजे से स्वर्गीय किशोर कुमार के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि व संगीतमयी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसका आयोजन नगर निगम और प्रेरणा मंच संयुक्त रूप से करेंगे। इसी दिन 4 अगस्त को ही पुरानी अनाजमंडी से गौरव यात्रा विभिन्न झांकियों के साथ दोपहर में 12 से 2 बजे के बीच कार्निवाल का कार्यक्रम आयोजित होगा। आगामी 4 अगस्त की रात्रि 7ः30 बजे सेे किशोर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 1 लाख रूपये का किशोर गौरव सम्मान दिया जाएगा।
वॉइस आफ खंडवा प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित होगी
बैठक में तय किया गया वॉइस आफ खंडवा प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित होगी। सब जूनियर वर्ग में 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे शामिल होंगे। इसके प्रथम विजेता को 8000 रूपये, द्वितीय विजेता को 5000 रूपये तथा तृतीय विजेता को 3000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जूनियर वर्ग के प्रथम विजेता को 15000 रूपये, द्वितीय विजेता को 8000 रूपये तथा तृतीय विजेता को 5000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सीनियर वर्ग के प्रथम विजेता को 21000 रूपये, द्वितीय विजेता को 15000 रूपये और तृतीय विजेता को 8000 रूपये का पुरस्कार नगद दिया जाएगा। कलेक्टर गुप्ता ने इन सभी कार्यक्रमों के दौरान विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षक यांत्रिक को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन स्थल पर साफ सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कार्निवल आयोजन के निश्चित रूट की सड़कों की रिपेयरिंग के लिए लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रेरणा मंच के अध्यक्ष श्री चावला ने बताया कि वॉइस का खंडवा प्रतियोगिता का ऑडिशन 27 जुलाई को शुरू हो जाएगा। 30 और 31 जुलाई को क्वार्टर फाइनल होगा, 31 जुलाई को सेमीफाइनल तथा फाइनल 2 अगस्त को होगा।