कलेक्टर व एसपी ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
हरदा  कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन एवं पुलिस अधीक्षक  शशांक ने शनिवार को जिले के खिरकिया एवं बावड़िया में प्रस्तावित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न सम्पन्न कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर  पुरूषोत्तम कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।