पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खण्डवा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खण्डवा में पी.एम. विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत कारपेन्टर्स को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संस्था के स्क्रेप मटेरियल से निर्मित फर्निचर को जिले के सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में उपयोग के लिए संस्था द्वारा भेंट किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
इस दौरान कारपेंटर का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली श्रीमती सीमाबाई पांचाल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने काफी प्रोत्साहित किया। सीमा ने कहा कि अब वह अपने पति के साथ एक प्रशिक्षित कारपेंटर के रूप में कार्य करेगी। सीमा ने जिले की जरूरतमंद व बेरोजगार महिलाओं का आह्वान किया कि वे भी इस तरह के प्रशिक्षण में शामिल होकर शासन की महिला सशक्तिकरण योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री हितैषी सुरागे ने भी श्रीमती सीमा का उत्साहवर्धन किया और कहा कि अपना व्यवसाय संचालित करने के लिए बैंक से ऋण भी प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्य श्री सुरागे ने बताया कि वर्तमान में संस्था में योजनान्तर्गत ‘‘हेमर एवं टूल किट मेकर‘‘ का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है।

