पावनसिटी खंडवा –  दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी गर्भवती माताओं की स्क्रीनिंग कर एनीमिया, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन, यूरीन, एल्बुमिन, ब्लड प्रेशर, मलेरिया, एच.आई.वी., ब्लड शुगर आदि सभी तरह की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा सभी की सोनोग्राफी की गई। कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर निकिता भास्कले द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर दीपमाला, रंजीता पटले सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित थे