पावनसिटी समाचार पत्र हरदा

यातायात विभाग ने  शहर में फटाके फोड़ते हुए एवं शहर में घूम रही बुलेट मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 09 क्यूपी 3802 को उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजपूत द्वारा थाना लाया गया। जांच करने पर वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा होना पाया गया।

उक्त साइलेंसर को मौके पर निकलवाया गया तथा चालक फैजान खान पिता सिकंदर खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुल हरदा के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई,एवं नया साइलेंसर लगवाकर वाहन को थाने से रुख़सत किया गया।

पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, अनावश्यक शोर व मॉडिफिकेशन से बचें और शहर में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग दें।