पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में “मिशन अमृत संचय” अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में नदी नालों पर बहते पानी को रोकने के लिए बोरी बंधान संरचनाओं का लगातार निर्माण किया जा रहा है । इसी क्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तहत हरसूद ब्लॉक में कार्यरत नवांकुर आवाहन शिक्षण संस्था एवं सीएम सी एल डी पी के छात्रों ने “मिशन अमृत संचय” अभियान के अंतर्गत ग्राम सोनखेड़ी में तीनकुंडी नाले पर बोरीबंधान संरचना निर्मित की। इस कार्य में एमएसडब्ल्यू के छात्रों के साथ-साथ जल संचय अभियान की मास्टर ट्रेनर श्रीमती नीतू ठाकुर, गांव के वरिष्ठ नागरिक प्रेम नारायण बिश्नोई और नवांकुर सदस्य भारत सिंह सहित ग्रामवासियों ने सक्रिय सहभागिता और श्रमदान दिया। मास्टर ट्रेनर श्रीमती ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि बोरीबंधान के माध्यम से वर्षा जल का संग्रहण बढ़ेगा, नाले का कटाव रुकेगा और मिट्टी का क्षरण कम होगा, जिससे भूजल स्तर में वृद्धि होगी और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रयास न केवल खेतों में नमी को बनाए रखने में सहायक होगा, बल्कि इससे फसल उत्पादन भी बढ़ेगा।

