पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा 
खण्डवा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में  नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खंडवा में गत दिवस रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थियों एवं समुदाय में रक्तदान के महत्व को प्रोत्साहित करना था। यह रक्तदान शिविर एनसीसी बटालियन खंडवा के कमान अधिकारी कर्नल के. राजेश के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेश साबले ने अपने संबोधन में एनसीसी कैडेट एवं युवाओं को राष्ट्रसेवा, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व से अवगत कराया। इस शिविर में एचडीएफसी बैंक यूनिट हेड दिलीप गंगराड़े एवं शाखा प्रबंधक सिविल लाइन ब्रांच अमित सुराणा ने रक्तदान करने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र एवं विशेष उपहार प्रदान किया, जिससे अधिक से अधिक युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़े। इस शिविर में एस. एन. महाविद्यालय खंडवा, भगवंतराव मंडलोई कृषि महाविद्यालय खंडवा एवं डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय खंडवा के कैडेट एवं एस. एन. महाविद्यालय खंडवा के स्टाफ एवं बटालियन के स्टाफ ने भी ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कुलदीप सिंह फरे, एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनोज कुरील, लेफ्टिनेंट सोहन सिंह डावर भी उपस्थित थे।