पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा – कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी संजीव कुमार नागू ने अवैध उत्खनन के विरूद्ध छापामार कार्यवाही की। उन्होने राजस्व विभाग के दल के साथ रहटगांव अजनाल नदी से जेसीबी सहित 2 ट्रेक्टर ट्रालियां जप्त की। उन्होने बताया कि दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। बहुत लंबे समय से जेपीसी की मदद से अंजन नदी पर जेसीबी की मदद से अवैध उत्खनन किया जा रहा था कई बार खबर प्रकाशित करने के बाद भी विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी टिमरनी एसडीएम की संज्ञान में मामला लाने पर उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही दी गई जिसमें एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया इस तरह मंदला नदी से भी ट्रैक्टर ट्रालियों से निकालकर बेची जा रही है खिरकियां एसडीएम को भी इसको तत्काल संध्या में लाकर मामले पर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए यह भी बहुत लंबे समय से अवैध रेट निकल जा रही है

