पावनसिटी हरदा
संपादक
अशफाक अली की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के हरदा जिले पोस्ट मोरगाड़ी थाना तहसील सिराली की निवासी श्रीमती सुनीता बाई काजले पति कमल सिंह काजले उम्र 41 वर्ष ने जनसुनवाई में आवेदन किया कि थाना सिराली के अंतर्गत में और मेरे पति सही तीन बच्चे हम ग्राम महेंद्र गांव में किसान भगवान दास पाल पिता भागीरथ पाल निवासी महेंद्र गांव के यहां हम लोग विगत चार वर्षो से उनकी निजी खेती में रहकर खेती किसानी में मजदूरी करते थे मार्च माह मेंमेरी बालिका कुमारी सरिता
काजले जो की ग्राम महेंद्र गांव की नदी में नहाने गई थी अचानक गहरे पानी में चली गई जिसके डूबने से उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस थाना सिराली में दे दी गई थी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया जिसके चलते शासान द्वारा सलिता काजले सरिता काजले के 4 लाख रुपए सुनीता काजले के खाते में दिनांक 30 मार्च 2022 को राशि डाली गई थी जो किसान भगवान दास पाल एवं उनकी पत्नी राजकुमारी पाल निवासी महेंद्र गांव ने मुझे बहला फुसलाकर बैंक लेकर गया और कहा कि मैं लाख 4 बैंक एफडी करा दूंगा मैं पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण मेरे द्वारा अंगूठा लगा दिया गया पूरे 4 लाख की राशि तीन दिन बाद दिनांक 3 6.2022 को निकाल ली गई जिसकी जानकारी मुझे नहीं पता लगी जब हमें रुपए की आवश्यकता पड़ने पर जब बैंक गए तो बैंक वालों ने बताया कि आपके खाते से पैसे दिनांक 3 जून 2022 को पूरे निकल लिए गए जब हमने पता चला की खेत मालिक भगवान दास पाल ने ही पैसे निकाले हैं कि मेरे साथ धोखाघड़ी की गई है हमने किस मालिक भगवानदास पाल से अपने रुपए र निकल की जान ना चाहा तो वह मुकर गया और वह कहता कि मैं पैसे नहीं निकले हम उनके खेत में 4 वर्षों से खेती में मजदूरी करते हैं उसे हमारी मजदूरी के रुपए उसने नहीं दे रहा है हमको जानकारी लगी की हरदा में जनसुनवाई मे आवेदन देकर भगवान दास पाल के खिलाफ अति शीघ्र कार्रवाई की जाए एवं उससे मेरी राशि दिलाई जाए हमारे द्वारा एसपी कार्यालय में भी शिकायत लिखित शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है हम कलेक्टर महोदय से न्याय की अपेक्षा रखते हैं वह हमारे साथ हमारे हक में न्याय दिलाएंगे हम गरीब आदिवासी अनपढ़ गवार होने के कारण आज हमारे साथ धोखा घड़ी हो गई अब हम यहां वह चक्कर लगा रहे हैं जिला प्रशासन से न्याय की दोहाऱ लग रहे हैं