पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
ऑटो एवं ट्रक चालकों के लिए यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता प्रशिक्षण
*स्कूली बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले—ऑटो में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे न बैठाएं* – प्रभारी यातायात

जिले में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमे होने वाली मृत्यु की संख्या मे कमी लाये जाने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शशांक एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा ऑटो एवं ट्रक चालकों के लिए यातायात जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 170 चालक उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकुर द्वारा चालकों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के संबंध में विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए।
प्रशिक्षण के दौरान चालकों को निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से समझाइश दी गई—
• वाहन चलाते समय नियमित निर्धारित वर्दी धारण करना।
• ऑटो एवं ट्रक में क्षमता से अधिक सवारी या माल न बैठाना/लोड न करना।
• सवारी से शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार रखना और सुरक्षित ड्राइविंग पर ध्यान देना।
• वाहन के फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, परमिट, बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण-पत्र अद्यतन रखना।
• निर्धारित मीटर/भाड़ा दरों का पालन करना तथा ओवरचार्जिंग से बचना।
• स्टैंड के बाहर अनावश्यक रुकावट, सवारी के लिए होड़ एवं गलत स्थान पर पार्किंग न करना।
• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करना एवं सड़क संकेतों का पालन करना।
इसके साथ ही थाना प्रभारी यातायात द्वारा स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले ऑटो चालकों को विशेष रूप से हिदायत दी गई कि—
• ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे नहीं बैठाएं।
• बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और निर्धारित नियमों का पालन करें।
यातायात पुलिस ने सभी चालकों से अपील की कि वे सुरक्षित, संयमित और नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।