पावनसिटी संवाददाता – वसीम खान
भैरुंदा – बारिश के चलते बांधो का जलस्तर बढ़ गया है। इसके बाद बांधो से पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके बाद नर्मदा नदी के जलस्तर में बढोत्तरी देखी जा रही। इसके मद्देनजर प्रशासन भी एक्शन मोड़ पर आ गया है और नर्मदा तटीय क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है इसके अलावा लोगो से हिदायत भी दी जा रही कि सर्तकता जरूर बरते।
बता दें कि नर्मदा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। इसका कारण यह है कि तवा एवं बारना डेम के गेट खुले हुए है। जिसके बाद जलस्तर बढ़ रहा है। वही भैरुंदा प्रभारी तहसीलदार संदीप गौर ने बताया कि तवा व बारना डेम के गेट खुले जाने के बाद नर्मदा का जलस्तर बढा है। प्राप्त जानकारी यह है कि अभी कम होंगा। बाढ़ के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था तैयार है। हमारा कम्युनिकेशन सिस्टम एक्टिव हो चुका है और निर्धारित व्यक्तियों कि जो डियूटी लगाई है वह अलर्ट है और अपने-अपने स्थान पर तैनात है।