पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा कलेक्टर  ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है । जारी आदेश अनुसार अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा को कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, कौशल उन्नयन एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लीड बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला स्तरीय बैंकर्स समिति, जन अभियान परिषद, नाबार्ड, सहकारिता विभाग, फसल बीमा, मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान, परिवहन विभाग, ऊर्जा विभाग, स्थापना शाखा, विभागीय जांच शाखा, प्रभारी अधिकारी वित्त एवं लेखा, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद, आनंदम विभाग, नीति आयोग के संबंध में जिला पंचायत के साथ समन्वय, सीएसआर शाखा, एसएन कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय शाखा, वेयरहाउस कॉरपोरेशन, जिला सहकारी बैंक, उप पंजीयक, सहकारिता, कृषि उपज मंडी, उपार्जन एवं उर्वरक वितरण, नापतोल विभाग, जिला पंजीयक, सिंहस्थ संबंधी शाखा, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, उद्यानिकी विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश जैसे विभागों का प्रभारी अधिकारी बनाया है।
जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी. गौड़ा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ-साथ अनुसूचित जाति_जनजाति कल्याण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, अंत्यावसाई सहकारी समिति, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा, हस्तशिल्प और रेशम विभाग, शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान और डाइट, भूजल संवर्धन, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, स्वरोजगार विभाग, स्व सहायता समूह, रोजगार गारंटी योजना, मध्यान्ह भोजन, पोषण आहार, स्वच्छ भारत मिशन, अंत्योदय मेला, लोक कल्याण शिविर, दीनदयाल अंत्योदय योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, वित्त आयोग, एनआईसी, कॉमन सर्विस सेंटर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग, आबकारी विभाग, रोगी कल्याण समिति, केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना संबंधी दायित्व सौंपा गया है।
सहायक कलेक्टर डॉक्टर श्रीकृष्णा सुशीर को जनपद पंचायत खंडवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ-साथ सीएम मॉनिट, सीएस मॉनिट, शिकायत शाखा, मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत संबंधी शाखा, जिला सतर्कता शाखा, जन शिकायत निवारण अधिकारी, जिला सतर्कता अधिकारी जैसे कार्यों का दायित्व सोपा गया है।
इसके अलावा अपर कलेक्टर श्री के आर बडोले को जिले में कानून व्यवस्था, अपर जिला दंडाधिकारी, भारतीय नागरिकता अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम, विदेशी नागरिकता से संबंधित कार्य, आवश्यक वस्तु अधिनियम, आर्म्स एक्ट के प्रकरण, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना, सोनोग्राफी सेंटर्स की जांच एवं अनुमति, औद्योगिक सुरक्षा, होमगार्ड एवं नगर सुरक्षा संबंधी कार्य तथा खंडवा शहर की संपूर्ण कानून व्यवस्था तथा शहर के थानों का त्रैमासिक निरीक्षण मध्य प्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम, संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, ड्रग एवं कॉस्मेटिक अधिनियम, पेट्रोलियम अधिनियम, सिनेमैटोग्राफी अधिनियम, खाद्य विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स अधिनियम, साइबर कैफे का पंजीयन, केबल टेलीविजन नेटवर्क रेगुलेशन अधिनियम, नवीन शस्त्र लाइसेंस के प्रकरणों को छोड़कर शस्त्र लाइसेंस संबंधी सभी कार्य, विस्फोटक अधिनियम संबंधी कार्य, अग्नि शमन अधिकारी तथा फायर एनओसी संबंधी समस्त कार्य, अल्प बचत शाखा, गरीब परिवारों संबंधी अपीलों का निराकरण, श्रम विभाग, मुख्यमंत्री संबल योजना, एसिड विक्रय संबंधी मामले, पटाखा दुकानों के लिए अनुज्ञप्ति जारी करना, कोषालय निरीक्षण जैसे दायित्व सौंपे गए हैं।
अपर कलेक्टर अरविंद चौहान को शांति समिति का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें अपने कार्यों के साथ-साथ वन विभाग, सड़क सुरक्षा समिति, परिवहन समिति, खेल विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सैनिक कल्याण शाखा, गृह निर्माण मंडल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क विकास निगम, बीएसएनल संबंधी कार्यों का दायित्व सोपा गया है।
संयुक्त कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी खंडवा का प्रभार सोपा गया है। श्री सिंघई कृषि उपज मंडी खंडवा के भार साधक अधिकारी भी रहेंगे। संयुक्त कलेक्टर निकिता मंडलोई को उपसंचालक सामाजिक न्याय और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का प्रभार सोपा गया है। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री दिनेश सावले को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन, नजूल अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, मंडी निर्वाचन अन्य निर्वाचन, मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर कार्यवाही संबंधी कार्य, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई धर्मस्व शाखा, भू अभिलेख शाखा, रेड क्रॉस शाखा, भू अर्जन, सूचना का अधिकार, राहत शाखा, मानव अधिकार आयोग संबंधी समस्त कार्य सौपे गए हैं । प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग बहादुर को रेलवे स्टेशन, जीआरपी, बैंक वसूली, जनगणना शाखा के साथ-साथ खंडवा नगरीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सोपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश काशिव को ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन का दायित्व सोपा गया है।