पावनसिटी समाचार पत्र रीवा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 108 एम्बुलेंस जो सरकार की फ्री सेवा चलाई गई है, वहीं एंबुलेंस के चालक द्वारा संजय गांधी अस्पताल से पैसा लेकर मरीज के घर तक छोड़ रहे हैं। रीवा स्वास्थ्य विभाग की फ्री सेवा 108 एंबुलेंस की पोल खोलती एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब हो रहा है वायरल।यह खेल लंबे समय से चल रहा है। एंबुलेंस का संचालक किस अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है अधिकारी एम्बुलेंस के चालक की शॉर्टकट से चल रहा है यह धंधा रीवा के CHMO को इसकी जानकारी नहीं है क्या किसी दूसरे के नाम से ओटीपी करके दूसरों को गाड़ी में बैठाकर ले जाते हैं और उनसे 2000 से लेकर 5000 तक वसूल करते हैं। यह किसके संरक्षण में हो रहा है, यह जांच का विषय है। सूत्रों के हवाले से 108 एम्बुलेंस के चालक जननी 108 संजय मिश्रा के द्वारा यह खेल खेला जा रहा है और जो 108 एंबुलेंस की चालक पैसा वसूलते हैं, संजय मिश्रा के पास बकायदे कमीशन पहुंच जाता है। दूसरे जिले से मऊगंज से एंबुलेंस आती हैं और वह अस्पताल में खड़ी रहती हैं, जबकि नियम में यह है कि गाड़ी पेशेंट को छोड़कर तत्काल वहां से निकल जाएगी। लेकिन गाड़ी अस्पताल में ही खड़ी रहती हैं। लेनदेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। अब देखना होगा प्रशासन इसकी क्या जांच करवाता है या ऐसे ही खेल चलता रहेगा। वरिष्ठ अधिकारी के नेत्र में होते हुए ऐसे मामले सामने शासन चुप्पी साध रखी है।
