पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा श्रीमती ममता जैन के मार्गदर्शन में जिला एवं सत्र न्यायालय खंडवा तथा तहसील सिविल न्यायालय हरसूद एवं पुनासा में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय खंडवा के ए.डी.आर. भवन में खंडवा में विशेष न्यायाधीश श्री उत्सव चतुर्वेदी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर नॅशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री योगराज उपाध्याय, जिला न्यायाधीश एवं समन्वयक नेशनल लोक अदालत  अनिल चौधरी, जिला न्यायाधीश  आशीष प्रताप सिंह,  अरविंद सिंह टेकाम,  वीरेन्द्र जोशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  ठाकुर प्रसाद मालवीय, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश  अरविंद सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  पियूष भावे एवं अन्य न्यायाधीशगण, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र पाथरीकर एवं अन्य अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल तथा लोक अभियोजन से जुड़े अधिकारियो के साथ-साथ पैरालीगल वालेंन्टियर्स भी उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत हेतु कुल 19 खंडपीठों का गठन किया गया। जिनके द्वारा न्यायालयों में लंबित कुल 448 राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कर 87220497/- रू० राशि का अवार्ड पारित किया गया साथ ही प्रीलिटिगेशन स्तर पर 1733 प्रकरणों का निराकरण कर 10459957/-रू. राशी की वसूली कर पक्षकारो को लाभन्वित किया गया।

Leave a Reply