पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्वास्थ्य जांच एवं उपचार हज  कमेटी के द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर जिला हज कमेटी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि शिविर में आर. एम.ओ. डॉक्टर कलमें, डॉक्टर नितिन कपूर एवं उनकी टीम द्वारा खंडवा जिले से हज यात्रा पर जाने वाले 114 हाजियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी को फिटनेस सर्टिफिकेट दिए गए l इस अवसर पर हज कमेटी के जिला अध्यक्ष अयाज़ खान और अन्य सदस्य भी मौजूद थे हर साल की तरह इस साल भी भारत के नागरिकों को हज पर जाने के लिए खंडवा से लेकर जिला अध्यक्ष अयाज खान ने बताया कि हमारे खंडवा शहर के यात्रा पर जाने वाले आवाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हज यात्रियों के शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित सीवर लगाया गया हज पर जाने वाले यात्री को एक-एक कर स्वास्थ्य संबंधित  जांच की गई और उनको जांच की रिपोर्ट दी गई इस वर्ष खंडवा जिले के 114 हज यात्रियों का हज पर जाने का अनुमति मिली है इन सभी हाजियों की स्वास्थ्य के लिए खंडवा जिले के स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ का जिला अध्यक्ष कमेटी के सदस्यों ने दिल्ली मुबारक दी और आभार प्रकट किया