A girl who went to take bath in the river diedHarda News

पावनसिटी हरदा

संपादक

अशफाक अली की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के हरदा जिले  पोस्ट मोरगाड़ी थाना तहसील सिराली की निवासी श्रीमती सुनीता बाई काजले पति कमल सिंह काजले उम्र 41 वर्ष ने जनसुनवाई में आवेदन किया कि थाना सिराली के अंतर्गत में और मेरे पति सहीत तीन बच्चे हम ग्राम महेंद्र गांव में किसान भगवान दास पाल पिता भागीरथ  पाल निवासी महेंद्र गांव के यहां हम लोग विगत चार वर्षो से उनकी निजी खेती में रहकर खेती किसानी में मजदूरी करते थे मार्च माह में मेरी बालिका कुमारी सरिता

काजले जो की ग्राम महेंद्र गांव की नदी में नहाने गई थी अचानक गहरे पानी में चली गई जिसके डूबने से उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस थाना सिराली में दे दी गई थी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर  पोस्टमार्टम कराया जिसके चलते शासान द्वारा सरिता काजले  के 4 लाख रुपए सुनीता काजले के खाते में दिनांक 30 मार्च 2022 को राशि डाली गई थी जो किसान भगवान दास पाल एवं उनकी पत्नी राजकुमारी पाल निवासी महेंद्र गांव ने मुझे बहला फुसलाकर बैंक लेकर गया और कहा कि मैं 4 लाख बैंक एफडी करा दूंगा मैं पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण मेरे द्वारा अंगूठा लगा दिया गया पूरे 4 लाख की राशि तीन दिन बाद दिनांक 3. 6.2022 को निकाल ली गई जिसकी जानकारी मुझे नहीं पता लगी जब हमें रुपए की आवश्यकता पड़ने पर जब बैंक गए तो बैंक वालों ने बताया कि आपके खाते से पैसे दिनांक 3 जून 2022 को पूरे निकल लिए गए जब हमे पता चला की खेत मालिक भगवान दास पाल ने ही पैसे निकाले हैं  मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है हमने जिस मालिक भगवानदास पाल से अपने रुपए  निकलने की जान ना चाहा तो वह मुकर गया और वह कहता कि मैंने पैसे नहीं निकले हम उनके खेत में 4 वर्षों से खेती में मजदूरी करते हैं उसने हमारी मजदूरी के रुपए  नहीं दे रहा है हमको जानकारी लगी की हरदा में जनसुनवाई मे आवेदन देकर भगवान दास पाल  के खिलाफ अति शीघ्र कार्रवाई की जाए एवं उससे मेरी राशि दिलाई  जाए हमारे द्वारा एसपी कार्यालय में भी  लिखित शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है हम कलेक्टर महोदय से न्याय की अपेक्षा रखते हैं वह हमारे साथ हमारे हक में न्याय दिलाएंगे हम गरीब आदिवासी अनपढ़ गवार होने के कारण आज हमारे साथ धोखाधड़ी हो गई अब हम यहां वह चक्कर लगा रहे हैं जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लग रहे हैं